Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 08:18 PM

शिवपुरी जिले में एक परिवार की लापरवाही उन्हीं पर भारी पड़ गई। मामला जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मालबर्वे गांव का है...
शिवपुरी : शिवपुरी जिले में एक परिवार की लापरवाही उन्हीं पर भारी पड़ गई। मामला जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मालबर्वे गांव का है, जहां जहरीली गैस से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, वहीं माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, गिर्राज धाकड़ ने तीन दिन पहले घर के एक कमरे में गेहूं में दवा रखी थी। उसी कमरे में परिवार सोया हुआ था। दवाई इतनी तेज थी कि सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। ऐसे में 5 वर्षीय मानवी धाकड़ की मौत हो गई, वहीं दूसरे तीन वर्षीय अधिक धाकड़ ने जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। दंपति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस का मानना है कि गेहूं में रखी दवा से गैस बनी, जिससे हादसा हुआ। बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भटनावर चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला गेहूं में रखी दवा से बनी जहरीली गैस का प्रतीत होता है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।