Edited By Desh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 05:27 PM

उज्जैन में शुक्रवार से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की शुरुआत पारंपरिक माता पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सीएम निवास गीता कॉलोनी से हुई
उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन में शुक्रवार से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की शुरुआत पारंपरिक माता पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सीएम निवास गीता कॉलोनी से हुई, जहां परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
समारोह में सीएम की पत्नी, बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव और बहन कलावती यादव सहित पूरा परिवार शामिल रहा। हालांकि सुबह हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं मौजूद नहीं हो सके, लेकिन देर शाम वे उज्जैन पहुंच गए हैं और आगे होने वाले सभी आयोजनों में शामिल होंगे।

शादी का मुख्य समारोह 30 नवंबर को सांवरा खेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह में होगा, जहां कुल 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे। इसी सामूहिक विवाह में डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारियां सांवरा खेड़ी में जोरों पर चल रही हैं।
माता पूजन में भाजपा नेता संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित कई पार्षद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने ढोल-ताशे और डीजे पर नृत्य कर समारोह की रौनक बढ़ाई। सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने बताया कि पूरा परिवार शादी के उत्सव को भरपूर एन्जॉय कर रहा है और यह पल सभी के लिए बेहद खास है।