लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद की बढ़ी मुश्किलें, इधर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, उधर भाजपा विधायक ने रखा इनाम

Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2025 05:52 PM

troubles rise for absconding congress councillor in love jihad funding case

इंदौर फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए नोटिस जारी किया है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने अनवर कादरी 8 सितंबर 2025 के पहले कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। यदि फरार अनवर कादरी 8 सितंबर के पहले कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बाकायदा कादरी के घर, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस  के जरिए जानकारी  सांझा की गई है।

PunjabKesari

वही इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ के खिलाफ क्राइम ब्रांच की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के कुख्यात ड्रग्स तस्कर शाहवर मछली और यासीन मछली परिवार ने भी अनवर कादरी को फंडिंग की थी। यह रकम फिश फार्मिंग के खातों के जरिए भेजी गई, जिसकी जांच फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है। अनवर कादरी लव जिहाद के एक मामले में डेढ़ महीने से फरार है।

अनवर कादरी के बैंक खातों की डिटेल से जानकारी सामने आई है कि भोपाल के मछली परिवार से कादरी का पैसों का लेन देने हुआ है। सूत्रों की मानें तो अनवर और मछली परिवार के फिशिंग फॉर्म खातों में विदेशों से लाखों रुपये का ट्रांसफर हुआ है, जो संदिग्ध है। पुलिस अनवर के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही की उन बैंक खातों में फंडिंग कहां कहां से आती है।

PunjabKesari

अनवर कादरी का पता बताने वाले को मिलेगा दो लाख का इनाम

इंदौर में लव जिहाद फंडिंग के मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी उर्फ ‘डकैत’ पर अब निजी तौर पर भी इनाम घोषित कर दिया गया है। बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ‘मामा’ ने घोषणा की है कि अनवर कादरी का पता बताने वाले को 2 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!