Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2025 05:58 PM

ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध डब्बा व्यापार को लेकर कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर कोर्ट में मंगलवार को चालान पेश कर दिया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध डब्बा व्यापार को लेकर कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर कोर्ट में मंगलवार को चालान पेश कर दिया है। कांग्रेस नेता समेत उनके करीबी तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ भी चालान दाखिल किया है।
आरोप है कि गोलू अग्निहोत्री के इस अवैध धंधे की गतिविधियां इंदौर, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और दुबई तक फैली थीं। इस पूरे नेटवर्क से करीब 404 करोड़ रुपए की कमाई की गई है। ईडी की जांच में कई बड़े खुलासे हैं जिसमें पता चला है कि विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री इस नेटवर्क का मुख्य संचालक था, जबकि तरुण श्रीवास्तव उसकी सहायता करता था। तरुण उसके रोज के वित्तीय संचालन और फर्जी खातों को संभालता था। नेटवर्क में श्रीनिवासन रामासामी ने फर्जी ट्रेडिंग और MT5 सर्वरों को कॉन्फिगर किया था।

समानांतर सट्टेबाजी नेटवर्क में धवल देवराज जैन ने भूमिगत प्लेटफॉर्म LotusBook247 का संचालन किया। धर्मेश रजनीकांत त्रिवेदी ने ऑफशोर इकाई iBull Capital का प्रबंधन किया, जबकि निधि चंदनानी ने दुबई स्थित संरचनाओं के माध्यम से कैश फ्लो और हेर-फेर में सहायता की। हेरफेर किए गए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों और अनियमित व्हाइट-लेबल एप्लिकेशन से 404.46 करोड़ रुपए की आपराधिक आय का पता चला है।