Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 03:08 PM

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लव जिहाद से जुड़ा गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे एमडी ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ खिलाकर कई युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह दरिंदगी चार साल के मासूम बच्चे के सामने की गई।
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है। पीड़िता को लेकर करणी सेना सहित कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी लसूड़िया थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़िता के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में 5 से 6 युवक शामिल थे। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पूरी तरह नशे में थे और उनमें किसी तरह का डर या इंसानियत नहीं थी।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे पहले भी आरोपियों ने उस पर दबाव बनाकर गर्भपात कराया था, जिसके दस्तावेज उसके पास मौजूद हैं। घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से बेहद डरी और सहमी हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। फिलहाल पूरे मामले को लेकर शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।