Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 01:36 PM

जावद वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक पी. 35 में लगभग 5 हेक्टर वन भूमि से अवैध रुप से किया गया
जावद (सिराज खान) : जावद वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक पी. 35 में लगभग 5 हेक्टर वन भूमि से अवैध रुप से किया गया अतिक्रमण हटाया गया, जावद वन परिक्षेत्र अधिकारी विपुल प्रभात करोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व से तहसीलदार जावद नवीन गर्ग और पुलिस विभाग की और से जावद थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा के सहयोग से वन विभाग के अंतर्गत आने वाली वन भूमि जो कि ग्राम बावल में स्थित है, पर लगभग 5 हेक्टर भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमणकारियों ने बीज की बुआई करके कब्ज़ा कर लिया था जिसे राजस्व पुलिस और वन विभाग ने मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमणरोधी सरंचना कंटूर ट्रेंच डबरा डबरी निर्मित कर बीज बुआई की थी जिसे हटाया गया और 5 एकड़ वन भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई गई।
इस कार्रवाई से वन और वन संपदा की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की प्रतिबद्वता का संदेश आम लोगों में प्रसारित हुआ है। इस मुहीम में मौके पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर अमर चंद सोलंकी, बगदी राम, चम्पा लाल गायरी, अंतिम हरित, कुलदीप दीक्षित, वनरक्षक गोरव मौर्य, लाखन सिंह सोलंकी, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र परिहार गोपाल गोस्वामी, भवरलाल धनगर, अब्दुल वसीम कुरैशी,राजेश गुर्जर, प्रीति कन्हैरिया, छाया वैध, ललिता शक्तवत, आदि और पुलिस विभाग का सहयोग रहा।