जावद वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 हेक्टर जमीन से हटाया अतिक्रमण

Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 01:36 PM

jawad forest department removed encroachment from 5 hectares of land

जावद वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक पी. 35 में लगभग 5 हेक्टर वन भूमि से अवैध रुप से किया गया

जावद (सिराज खान) : जावद वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक पी. 35 में लगभग 5 हेक्टर वन भूमि से अवैध रुप से किया गया अतिक्रमण हटाया गया, जावद वन परिक्षेत्र अधिकारी विपुल प्रभात करोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व से तहसीलदार जावद नवीन गर्ग और पुलिस विभाग की और से जावद थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा के सहयोग से वन विभाग के अंतर्गत आने वाली वन भूमि जो कि ग्राम बावल में स्थित है, पर लगभग 5 हेक्टर भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमणकारियों ने बीज की बुआई करके कब्ज़ा कर लिया था जिसे राजस्व पुलिस और वन विभाग ने मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमणरोधी सरंचना कंटूर ट्रेंच डबरा डबरी निर्मित कर बीज बुआई की थी जिसे हटाया गया और 5 एकड़ वन भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई गई।

PunjabKesari

इस कार्रवाई से वन और वन संपदा की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की प्रतिबद्वता का संदेश आम लोगों में प्रसारित हुआ है। इस मुहीम में मौके पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर अमर चंद सोलंकी, बगदी राम, चम्पा लाल गायरी, अंतिम हरित, कुलदीप दीक्षित, वनरक्षक गोरव मौर्य, लाखन सिंह सोलंकी, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र परिहार गोपाल गोस्वामी, भवरलाल धनगर, अब्दुल वसीम कुरैशी,राजेश गुर्जर, प्रीति कन्हैरिया, छाया वैध, ललिता शक्तवत, आदि और पुलिस विभाग का सहयोग रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!