Edited By meena, Updated: 08 May, 2025 06:05 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में अवैध बूचड़खानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में अवैध बूचड़खानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला है। इस दौरान नगर निगम और राजस्व की टीम ने पांच अवैध बूचड़खानों को तोड़ा है। बताया जा रहा है कि मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा में अतिक्रमण कर अवैध बूचड़खाने बने होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद नगर निगम, राजस्व और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच अवैध बूचड़खानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमीदोज़ कर दिया है।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम, नगर निगम उपायुक्त सहित पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। नगर निगम के उपायुक्त सचिन सिटोले ने बताया कि लंबे समय से शहर के इमलीपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध रूप से मांस का व्यापार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच चबूतरे सहित एक शेड और एक टपरी को तोड़ा है तथा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।