शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत...

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 May, 2025 10:26 AM

three siblings of the same family jumped into the well

एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी।

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसुकली में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली के रहने वाले एक ही परिवार के तीन अनाथ बच्चों ने बनास नदी के किनारे  वहां खेत में बने एक मकान के पास कुएं में बड़ी बहन अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ एक साथ छलांग लगा दी।

जिससे रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौत हो गई , तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीधी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

PunjabKesariघायल बहन को समय रहते बचा लिया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे पहले से ही माता-पिता के साये से वंचित थे। वे अपने खेत के पास स्थित मकान में रहते थे। फिलहाल कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सीधी पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल जारी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

वही इस मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही परिवार की तीन बच्चे किए में कूदने की सूचना दी शाम लगी थी, मौके पर पहुंच स्थानीय लोगो की मदद से दो की बाड़ी रिकव्हर की है, एक गंभीर है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!