शादी की शहनाई के बीच गूंज उठी मातम की चीखें, मंडप में बैठी बहन के भाई और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

Edited By meena, Updated: 07 May, 2025 05:30 PM

the bride s brother died a painful death in shahdol

बहन की शादी के लिए एक महीने से तैयारी में लगे भाई और पूरे परिवार की खुशियों पर मानों ग्रहण लग गया हो...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : बहन की शादी के लिए एक महीने से तैयारी में लगे भाई और पूरे परिवार की खुशियों पर मानों ग्रहण लग गया हो, एक तरफ बहन मंडप के नीचे बैठी है, वही सेवा सत्कार में लगे भाई और भांजे ने बारातियों और रिश्तेदारों के लिए देर रात पानी के पाउच की व्यवस्था के लिए बाहर निकले और दोनों ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनाड़ी की बताई गई है, जहां बैगा परिवार में शादी समारोह चल रहा था, वही दुल्हन के भाई और भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर आते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। हालांकि इसके बाद भी दुल्हन की विदाई शांतिपूर्वक तरीके से कर दी गई।

पूरे मामले के संदर्भ में जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी बताते हैं कि देर रात सड़क दुर्घटना की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामा और भांजे की मौत हो चुकी थी। दोनों ही शादी समारोह के लिए पानी पाउच लेने के लिए निकले थे। अज्ञात वाहन की ठोकर से दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।  अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टवया पुलिस को मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उसके अनुसार किसी पिकअप वाहन से मौत होना बताया गया है। मौके से पुलिस ने डीजे के कुछ बॉक्स भी जब्त किए हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि डीजे लेकर जा रहे किसी अज्ञात वाहन से यह दुर्घटना हुई होगी। मृतक रंगेलाल बैगा जिसकी उम्र 28 साल बताई गई है। दुल्हन का सगा भाई था। वही 19 साल का शशिकांत बैगा उसका भांजा बताया गया है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जिस घर में थोड़ी देर पहले शादी की खुशियों की शहनाइयां बज रही थी। यह सूचना मिलने के बाद वह मातम छा गया। वहीं जयसिंह नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अज्ञात वाहन और उसके चालक गिरफ्तार करने का दावा किया गया

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

32/0

3.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 32 for 0 with 16.5 overs left

RR 10.32
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!