गुना में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 May, 2025 11:27 AM

horrible road accident in guna four people died

मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भीषण कार हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भीषण कार हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसा ख़ूनी हाइवे के नाम से कुख्यात नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर म्याना थाना क्षेत्र के भदौरा इलाके में हुआ है। यह क्षेत्र हाईरिस्क एक्सीडेंटल ज़ोन बन चुका है जहाँ लगभग आए दिन हादसे होते रहते हैं।

PunjabKesariजानकारी सामने आई है कि शिवपुरी जिले के ग्राम रिजौदा थाना कोलारस निवासी 7 लोग गुना जिले के ग्राम मावन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे और रात 2 बजकर 30 मिनट पर वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर लगे डिवाईडर से टकरा गई।

दुर्घटना में गोविंद रघुवंशी उम्र 28 साल, सोनू रघुवंशी उम्र 35 साल, वीरू कुशवाह उम्र 24 साल और हितेश बैरागी उम्र 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुदीप रघुवंशी उम्र 27 साल, सुमित रघुवंशी उम्र 24 साल और रवि रघुवंशी उम्र 22 साल घायल हुए हैं। कार को सुमित रघुवंशी चला रहा था।

PunjabKesariहादसे में घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रवाना किया गया है।आपको बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ है वह दुर्घटनाओं के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!