रायसेन में भीषण सड़क हादसा, सियरमऊ घाटी के अंधे मोड़ पर पलटा ट्रॉला, दो लोग गंभीर घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Apr, 2025 05:49 PM

a trolley overturned in raisen two people injured

रायसेन मेंपलट गया ट्रॉला ,दो लोग घायल

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में आने वाले राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग पर अंधे मोड़ के आगे सियरमऊ की घाटी पर दीवान बाबा के पास लगभग 100 फ़ीट गहरी खाई में जाकर ट्रॉला पलट गया। पुलिस के मुताबिक यह सड़क हादसा एक लोडिंग पिकअप को बचाने के चक्कर में घटित हुआ है।

ट्रॉला में सीमेंट के खंभे भरे हुए थे। सूचना मिलते ही सिलवानी थाने की टीआई पूनम सविता पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुँची। ट्रॉले के ड्राइवर नरेंद्र राठौर को जेसीबी मशीन और कटर की मदद से बाहर निकलवाया। 

PunjabKesariचालक नीचे दबा हुआ था। इस सड़क एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!