प्यार में अंधी तीन बच्चों की मां भतीजे संग हुई रफूचक्कर, बच्चों को लेकर थाने पहुंचा पति

Edited By meena, Updated: 19 Apr, 2025 08:41 PM

blinded by love the mother of three children eloped with her nephew

मध्य प्रदेश जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां अपने ही भतीजे के साथ रफूचक्कर हो गई। इतना ही नहीं वह अपने साथ 50 हज़ार रुपये नगद और 2 लाख के जेवरात लेकर मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर फरार हो गई। वहीं अब अपनी पत्नी और बच्चों की मां की तलाश में उसका पति दर-दर भटक रहा है और आखिरकार अब बेबस पति और पिता अपने तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पत्नी और भतीजे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला

नौगांव थाना क्षेत्र के बनगांय का रहने वाला मनीष अहिरवार अपनी तीन बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा। जहां शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी 25 वर्षीय पत्नी राजकुमारी मेरे भतीजे के साथ शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग घर से 50 हजार रुपए और 2 लाख के जेवरात लेकर भाग गई। जब मेरी नींद खुली तो देखा मेरी पत्नी राजकुमारी घर में नहीं थी। हमने सभी जगह तलाश किया लेकिन राजकुमारी का कोई अतापता नहीं चला, जब घर में देखा तो रुपए और गहने गायब थे और भतीजा भी नहीं था। हालांकि भतीजे और पत्नी पर काफी दिनों से शक था, लेकिन यह नहीं पता था कि वह इस तरह मुझे और बच्चों को छोड़कर भाग जायेगी। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत दर्ज करते हुए उसकी पत्नी और भतीजे की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!