दुल्हन की दबंगई, पिता और कथित गुंडों के साथ ससुराल पहुंचकर की मारपीट, दहेज में दी बाइक घसीटते हुए बांधकर ले गई

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Jan, 2026 06:53 PM

in chhatarpur the bride assaulted her in laws after arriving at their house

छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन अपने पिता और कथित गुंडों के साथ ससुराल आ पहुंची। दुल्हन और उसके साथ पहुंचे लोगों ने वहां पर  सास-ससुर के साथ मारपीट की और दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को भी...

राजेश चौरसिया (छतरपुर): छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन अपने पिता और कथित गुंडों के साथ ससुराल आ पहुंची। दुल्हन और उसके साथ पहुंचे लोगों ने वहां पर  सास-ससुर के साथ मारपीट की और दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को भी बांधकर घसीटते हुए ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

4 मार्च 2024 को हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नये चंद्रपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा के पुत्र का विवाह 4 मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ रोशनी कुशवाहा से हुआ था। विवाह रोशनी के मायके जनकपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें दहेज के रूप में मोटरसाइकिल भी दी गई थी। लेकिन यह वैवाहिक रिश्ता मात्र 10 माह ही चल सका।

मोटरसाइकिल को बिना चाबी दूसरी बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले गई

PunjabKesari

आरोप है कि 27 दिसंबर 2024 को रोशनी कुशवाहा का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपने पिता किशनलाल कुशवाहा के साथ कथित तौर पर कट्टे की नोक पर ससुराल से मायके चली गई। इसके करीब एक साल बाद 2 जनवरी 2026 को रोशनी कुशवाहा अपने पिता लक्ष्मण कुशवाहा और कुछ लोगों के साथ मोटर साइकिलों पर सवार होकर ससुराल पहुंची। यहां सास-ससुर के साथ जमकर मारपीट की गई और दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को बिना चाबी दूसरी बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले गई। जहां अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari

पीड़ित पति लक्ष्मण कुशवाहा का कहना है कि उसने घटना की शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचकर आवेदन दिया है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल जांच का आश्वासन देकर आवेदन रख लिया है। पति का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से जान का खतरा है।

पीड़ित पति का यह भी कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है और पत्नी भी उसके साथ रहना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उनके सुखमय दांपत्य जीवन में लगातार कलह और हस्तक्षेप कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, तो वहीं वायरल वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!