Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Apr, 2025 01:55 PM

मऊगंज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आने वाले नईगढ़ी थाना क्षेत्र में अष्टभुजा माता मंदिर से दर्शन करके लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दिनेश साकेत और शुक्रमणि साकेत जुडमनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे दोनों बाइक से माता के दर्शन करने के लिए गए थे और जब लौट कर वापस आ रहे थे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। नईगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों को ले जाया गया यहां पर हालत गंभीर होने के चलते रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था, उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।