Edited By meena, Updated: 24 Apr, 2025 07:06 PM

रायसेन में घर में मिला नवविवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया...
रायसेन (छोटे लाल) : रायसेन में घर में मिला नवविवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। महिला के पति ने अपने बड़े भाई पर हत्या के आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र के बनगवां स्थित राधा टोला में एक नवविवाहिता का शव अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान काजल अहिरवार (19) के रूप में हुई है।
टीआई संदीप चौरसिया एएसआई संजीव त्यागी ने का कहना है कि पति कमलेश अहिरवार ने बताया कि उनकी पत्नी का शव कमरे में पड़ा मिला। गले पर रस्सी के निशान थे। घटना के समय जेठ राकेश अहिरवार भी उसी कमरे में मौजूद था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेठ को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में टीआई संदीप चौरसिया का कहना है कि महिला अपने घर में संदिग्ध हालत में मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में पहुंचाया। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मर्ग जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।