छतरपुर में पटवारी और दोस्त की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खेत में मिले शव

Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jun, 2025 04:36 PM

patwari and his friend died under suspicious circumstances in chhatarpur

छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा में शुक्रवार की सुबह पटवारी और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा में शुक्रवार की सुबह पटवारी और उसके मित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों गुरुवार शाम को रोज़ाना की तरह खेत पर घूमने गए थे, अगले दिन दोनों के शव खेत में मिले पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ राजनगर तहसील के उमरिया हल्का में पदस्थ पटवारी प्राण सिंह 50 वर्ष जो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती आदिवासी के पति हैं वे अपने दोस्त छन्नू यादव 45 वर्ष के साथ गुरुवार की शाम को रोज़ाना की तरह खेत पर घूमने गए थे। 

इसके बाद देर रात तक दोनों नहीं लौटे। उधर परिजनों ने बताया कि उनसे फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों का फोन बंद बता रहा था। इसके बाद रात भर खराब मौसम के चलते परिजनों ने दोनों को तलाश नहीं किया। शुक्रवार सुबह पटवारी के परिजन खेत पर पहुंचे तो दोनों बेहोश अवस्था में पड़े मिले इसके बाद परिजन पटवारी प्राण सिंह को तुरंत जिला अस्पताल ले गए।

PunjabKesariजहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से छन्नू यादव 45 वर्ष के शव को भी बरामद किया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पटवारी प्राण सिंह के बेटे कमलेश ने बताया कि उनके पिता के गले में और उनके दोस्त छन्नू यादव के कान और पैरों से खून के निशान मिले हैं जिससे मार-पीट की आशंका व्यक्त की जा रही है। परिजनों में हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुति ने बताया कि घटना स्थल पर एसएफएल की टीम को बुलाया गया है। दोनों के शव खेत पर स्थित निर्माणधीन मकान में मिले हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!