Edited By meena, Updated: 12 May, 2025 02:33 PM
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे पर आज दोपहर...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे पर आज दोपहर ‘रेड सिग्नल' के चलते खड़े पांच वाहनों को एक स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से नीचे उतर रही एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर ‘रेड सिग्नल' के चलते खड़े वाहनों को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूल बस ने एक कार और चार दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण स्कूल बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।