Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Aug, 2025 08:01 PM

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक नशे की हालत में आधे कपड़े उतारकर स्कूल पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक नशे की हालत में आधे कपड़े उतारकर स्कूल पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
पूरा मामला नौढ़िया प्रह्लाद सरकारी प्राइमरी स्कूल का है, जहां अंजनी कुमार साकेत नाम का शिक्षक पदस्थ था। वायरल वीडियो में वह स्कूल समय पर जमीन पर गिरा हुआ दिख रहा है और उसके कपड़े भी ठीक से नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक इस हालत में पाया गया हो। घटना के बाद से पूरे जिले में गुस्सा है और लोग बच्चों की पढ़ाई की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो कलेक्टर तक पहुंचा, उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को शिक्षक का निलंबन आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार की श्रेणी में आता है। निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और आगे की कार्रवाई नियमों के अनुसार की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 9 के तहत सस्पेंड किया गया है। वह आगे के आदेश तक ड्यूटी पर नहीं रहेंगे। इस बीच, उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।