शारीक मछली के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर, पलक झपकते मलबे में बदली करोड़ों की जायदाद...देखिए तस्वीरें

Edited By meena, Updated: 21 Aug, 2025 05:58 PM

bulldozer ran on sharik machli s luxurious bungalow

भोपाल के लव ड्रग्स जिहाद केस में फंसे मछली परिवार पर आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की...

भोपाल : भोपाल के लव ड्रग्स जिहाद केस में फंसे मछली परिवार पर आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। शारीक मछली के हथाईखेड़ा कोकता में स्थित आलीशान बंगले पर प्रशासन का पीला पंजा चला। बताया जा रहा है कि शारिक मछली अपने परिवार और भाइयों के साथ इसी हवेली में रहता था। बता दें कि शारिक मछली के करोड़ों के साम्राज्य को कुछ दिन पहले बुलडोजर से तबाह कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें; ड्रग्स लव जिहाद के आरोपी मछली परिवार पर एक बार फिर होगा बड़ा एक्शन, भारी बवाल होने की संभावना

PunjabKesari

शारीक मछली के हथाईखेड़ा-कोकता में स्थित 6 ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। वहीं आज जिस हवेली पर कार्रवाई की गई है। 

PunjabKesari

उस पर पहले भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कोशिश की थी, लेकिन आखिरी वक्त पर कार्रवाई पर रोक लग गई थी। आज दोबारा बुलडोजर कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण था जिसको हटाया गया है।

PunjabKesari

इस कार्रवाई से कहीं न कहीं आम जनता में खुशी की लहर है। इस दौरान देखने वालों की भीड़ में तिरंगा लहराता दिखा...

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?

मछली परिवार पर लंबे समय से कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं । शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन के खिलाफ ड्रग्स, लव जिहाद, धमकी, अवैध वसूली और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। प्रशासन का कहना है कि हवेली का निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!