Edited By meena, Updated: 21 Aug, 2025 01:00 PM

भोपाल में कुख्यात मछली परिवार के ठिकानों पर एक बार फिर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होने जा रही है...
भोपाल : भोपाल में कुख्यात मछली परिवार के ठिकानों पर एक बार फिर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। प्रशासन ने हवेली को गिराने के लिए बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि शारिक मछली अपने परिवार और भाइयों के साथ इसी हवेली में रहता था। बता दें कि शारिक मछली के करोड़ों के साम्राज्य को कुछ दिन पहले बुलडोजर से तबाह कर दिया गया था। उसके हथाईखेड़ा-कोकता में स्थित 6 ठिकानों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। वहीं आज जिस हवेली पर कार्रवाई की तैयारी है, उस पर पहले भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कोशिश की थी, लेकिन आखिरी वक्त पर कार्रवाई पर रोक लग गई थी। अब दोबारा बुलडोजर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
मछली परिवार पर लंबे समय से कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं । शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन के खिलाफ ड्रग्स, लव जिहाद, धमकी, अवैध वसूली और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। प्रशासन का कहना है कि हवेली का निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया था।
पिछली बार जब प्रशासन ने कार्रवाई की कोशिश की थी, तब भारी विरोध के चलते आखिरी क्षणों में बुलडोजर को रोकना पड़ा था। इसके बाद से लगातार दबाव बढ़ रहा था कि अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई हो। इसी सिलसिले में आज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और किसी भी हाल में कार्रवाई पूरी करने का दावा किया है।

क्या है पूरा मामला?
मछली परिवार पर सिर्फ अवैध कब्ज़े और अवैध निर्माण ही नहीं, बल्कि कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगे हैं। प्रशासन और पुलिस के मुताबिक इस परिवार का नाम ड्रग्स की सप्लाई चेन और लव जिहाद से जुड़े मामलों में भी सामने आया है।
पुलिस का दावा है कि हवेली का इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई और अवैध सौदों के अड्डे के रूप में किया जाता था। इसके अलावा आरोपियों पर कई युवतियों को फंसाकर लव जिहाद जैसे मामलों में शामिल होने के आरोप भी हैं। परिवार के खिलाफ हत्या, धमकी, रंगदारी और अवैध वसूली जैसे केस पहले से ही दर्ज हैं।
पिछली कार्रवाई पर क्यों लगी थी रोक?
पिछली बार प्रशासन जब इस हवेली को गिराने पहुंचा था, तब अचानक भारी विरोध और तकनीकी कारणों से कार्रवाई रोक दी गई थी। लेकिन इसके बाद से ही प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहा कि कुख्यात परिवार पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आज फिर से बुलडोजर की तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रशासन का दावा है कि किसी भी हाल में अब यह अवैध निर्माण ढहाकर ही दम लिया जाएगा।