Edited By meena, Updated: 26 Mar, 2025 06:35 PM
खंडवा में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने आज कलेक्टर सभा गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने आज कलेक्टर सभा गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री विजय शाह ने अधिकारी को निर्देश दिए है कि गर्मी का मौसम आने वाला है ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी मिले सके लोग परेशान न हो। खेतों में फसलें अच्छी हो। इसके अलावा मंत्री विजय शाह ने हरसूद विधानसभा में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की ओर मीडिया से बातचीत में मंत्री विजय शाह ने कहा कि 500 करोड रुपए की सिंचाई परियोजना हम लेकर आए हैं जिसका कार्य को लेकर आज समीक्षा बैठक की, इसके अलावा 20 गांव जो जहां पाइपलाइन फूटी है उन गांवों को नई पाइप दिए जाएंगे। वही ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना में कोई हरसूद विधानसभा का गांव नहीं आएगा। वन विभाग की कितनी जमीन डूब में आएगी उसकी समीक्षा हम कर रहे हैं।