Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 06:36 PM

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया...
सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस बस में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब तिवारी बस सेवा की एक बस क्रमांक MP 53 P 0711 हत्था से भंवर सेन होते हुए बाघड़ सुबह 9:35 पर पहुंची। बस जैसे ही आगे बढ़ी, अचानक उसका कमानी पट्टा टूट गया, जिससे ड्राइवर का नियंत्रण खत्म हो गया और बस सड़क से नीचे गिरते हुए पलट गई। दुर्घटना के दौरान बस एक बार पूरी तरह घूम गई, लेकिन ग से कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर नैकिन भेजा गया। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में ड्राइवर ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि बस पलटने के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह हादसा बसों की तकनीकी जांच और सड़क सुरक्षा उपायों पर फिर से सोचने को मजबूर कर रहा है।