Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 12:29 PM

सीधी जिले में गौ हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं...
सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले में गौ हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सिहावल चौकी क्षेत्र अंतर्गत मेंढौली गांव का है। जहां अज्ञात लोगों ने एक गाय का सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी। गाय का कटा सिर संदिग्ध हालत में मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है।
इस घटना के बाद गौ सेवकों ने गाय के सिर को तालाब किनारे मिट्टी में दफनाया और आक्रोश प्रकट किया। गौ सेवक और ग्रामीण जनों ने शिकारी पर गाय का शिकार करने के आरोप लगाए हैं। बता दे कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जिले भर में गौ हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर सीधी जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।