Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Apr, 2025 04:28 PM

पांढुर्णा तहसील के जाटलापुर के पास बुधवार की दोपहर में भीषण हादसा हुआ है
पांढुर्णा। (पंकज मदान): मध्य प्रदेश के पांढुर्णा तहसील के जाटलापुर के पास बुधवार की दोपहर में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार का स्टेरिंग लॉक होने की वजह से कार 4 पलटी खाकर खेत की मेड़ में जा घुसी। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार महिला उछलकर 15 फीट दूर जा गिरी जिसकी मौके पर मौत हो गई है।
वहीं दूसरी अन्य एक और महिला की भी कार में दबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में एक परिवार के 6 लोग पारिवारिक प्रोग्राम के चलते महाराष्ट्र के वरुड से पांढुर्णा आ रहे थे। लेकिन जाटलापुर के पास चलती कार का स्टेरिंग अचानक लॉक होने से कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए रोड़ के किनारे खेत में जा घुसी।
इस घटना में 2 बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि सभी घयलों को डायल हंड्रेड एवं एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांढुर्णा लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है ।