Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Apr, 2025 12:22 PM

ग्वालियर में फायरिंग का मामला आया सामने
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जमीन को लेकर विवाद में दो भाइयों के बीच गोलियां चल गईं, झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के चंडीले का पुरा की यह घटना है। मेड़ काटने को लेकर यह विवाद हुआ था। दो युवक घायल हो गए हैं, आपको बता दें कि राजेश गुर्जर और मुकेश गुर्जर के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।
कुछ दिन पहले पटवारी से सीमांकन कराया गया था। इसके बाद सीमांकन में एक भाई की जमीन दूसरे भाई के हिस्से में दबी पाई गई थी, पटवारी ने मौके पर मुड्डी गाढ़ दी थी। जिसके बाद एक पक्ष नई मेड़ बनाने के लिए पहुंचा था।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और फिर मारपीट हुई, इसके बाद फायरिंग हो गई इस घटना में दीपू और सोनू घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।