Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Apr, 2025 04:45 PM

रायसेन में सड़क हादसा दो लोगों की मौत
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में देवी दर्शन के लिए पदयात्रा करते हुए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी, इस हादसे में एक 5 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ,जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना नकतरा पुलिस चौकी के पास की है।
मृतकों में 5 साल का पवन और 45 साल का राजेंद्र शामिल है। सभी लोग रायसेन से 7 किलोमीटर दूर अमरावत गांव के रहने वाले हैं और सभी दुर्गाअष्टमी पर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर माता मंदिर दर्शन के लिए सुबह पैदल निकले थे।
पुलिस ने कार के चालक मोहन को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए थे। घायलों से चर्चा कर घटना के विषय में जानकारी ली और चालक मौके से फरार हो गया था उसे तत्काल पकड़ लिया गया। घटना के बाद परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था।