Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Apr, 2025 12:45 PM

भिंड में सड़क हादसा दो लोगों की मौत
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को लोडिंग वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, यह घटना नेशनल हाईवे 719 की है इस घटना में 5 साल के बच्चे और पिता की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक पत्नी को लेने ससुराल गया था।
यह घटना मालनपुर कस्बे के पास नहर की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक का नाम हीरालाल था हीरालाल अपनी पत्नी को लेने उसके मायके डबरा गया था।
यहां से पत्नी उसके साथ नहीं आई तो हीरालाल अपने बच्चों को लेकर वापस लौट रहा था, लोडिंग वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी 5 साल का आर्यन उछलकर जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। रोहित ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह घटना मालनपुर थाना क्षेत्र की है मृतक महगांव का रहने वाला था।