तबीयत बिगड़ी तो..जादू टोने के शक में बुजुर्ग की कर दी निर्मम हत्या...मौके से फरार

Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 03:52 PM

panna  elderly man brutally murdered on suspicion of witchcraft

पन्ना जिले के रानीगंज पुरवा गांव में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां 60 वर्षीय एक वृद्ध की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई...

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले के रानीगंज पुरवा गांव में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां 60 वर्षीय एक वृद्ध की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार, हत्या का कारण जादू टोने के शक को बताया जा रहा है। मृतक की पहचान गांव के ही मिही लाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों को मिही लाल पर जादू टोना करने का संदेह था, जिसके चलते उनका कई बार विवाद भी हुआ था। वही आज सुबह, जब मृतक अपने घर सब्जी लेकर जा रहा था तो हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। वही घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप के हालात बने हुए हैं।

PunjabKesari

वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों ने बताया कि आरोपियों को शक था कि मृतक के द्वारा उनके किसी परिजन पर जादू-टोना किया गया है जिसके चलते उसकी तबियत खराब रहती है और इसी शक के चलते वृद्ध की हत्या की गई है। हालांकि मामला पुलिस विवेचना उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!