Edited By Himansh sharma, Updated: 03 May, 2025 01:50 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टांकोली गांव में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टांकोली गांव में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि इस घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक में टक्कर मारने के बाद कार का टायर भी फट गया था आरोपी कार को छोड़कर मौके से भाग गया।
इस घटना की सूचना पर उटीला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान धौलपुर के रहने वाले प्रेम पाल सिंह के रूप में हुई है जो भिंड की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही कार ने लापरवाही से उसको टक्कर मार दी।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की अभी पुलिस तलाश कर रही है। शव को डेड हाउस में रखवा कर परिजनों को भी सूचना दे दी गई है ,बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी।