Edited By Himansh sharma, Updated: 25 May, 2025 12:09 PM

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार की रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया
रीवा। (गोविंद बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार की रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। यह घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा सिरमौर मार्ग में स्थित पलहान गांव की है।
शनिवार की रात को आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं। बताया जा रहा है की दोनों बाईकों की स्पीड तेज थी और उसी के चलते यह हादसा हो गया। दोनों बाईकों की टक्कर इतनी तेज थी की इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे और दोनों बाइक आमने-सामने से आ रहीं थी।
जैसे ही वाहन पलहान गांव के चढ़ाई मोड़ के पास पहुंचे, अचानक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में मरने वालों में बैकुंठपुर निवासी 19 वर्षीय मोहित रावत, मनगवां निवासी 45 वर्षीय मुनिराज कोल सहित एक अन्य शामिल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।