रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 May, 2025 12:09 PM

three people died in road accident in rewa

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार की रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया

रीवा। (गोविंद बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार की रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।  घायलों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। यह घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा सिरमौर मार्ग में स्थित पलहान गांव की है।

शनिवार की रात को आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं। बताया जा रहा है की दोनों बाईकों की स्पीड तेज थी और उसी के चलते यह हादसा हो गया। दोनों बाईकों की टक्कर इतनी तेज थी की इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे और दोनों बाइक आमने-सामने से आ रहीं थी।

PunjabKesariजैसे ही वाहन पलहान गांव के चढ़ाई मोड़ के पास पहुंचे, अचानक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में मरने वालों में बैकुंठपुर निवासी 19 वर्षीय मोहित रावत, मनगवां निवासी 45 वर्षीय मुनिराज कोल सहित एक अन्य शामिल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

67/3

9.0

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 164 runs to win from 11.0 overs

RR 7.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!