Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 12:11 PM

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया।
बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। निंबोला थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के लालमाटी इलाके में तूफान वाहन और कंटेनर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तूफान वाहन सवार युवक खंडवा में एक बारात में शामिल होकर बुरहानपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर खंडवा की ओर से आ रहा था और तूफान वाहन बुरहानपुर की ओर, तभी अचानक दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर हाईवे किनारे पलट गया और तूफान वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल बुरहानपुर पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले के मुताबिक, सभी घायल युवक हसनपुरा और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। हादसे में तूफान वाहन का ड्राइवर और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।