Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 02:14 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक युवक गंभीर घायल है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बाइक पर तीनों युवक सवार थे और अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर के पाटन शाहपुरा रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीनों युवक जुगतरा गांव के रहने वाले है। हादसे में अतल कुशवाहा और सचिन दहिया की मौत हो गई है। श्रीकांत नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर मारने वाले वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है। पाटन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, गंभीर घायल युवक का अभी इलाज अस्पताल में चल रहा है।