Edited By Himansh sharma, Updated: 16 May, 2025 10:57 AM

दमोह के बटियागढ़ में नेशनल हाईवे पर बटियागढ़ के पास बड़ी चढ़ाई के अंधे मोड़ पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई
दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): मध्यप्रदेश के दमोह के बटियागढ़ में नेशनल हाईवे पर बटियागढ़ के पास बड़ी चढ़ाई के अंधे मोड़ पर गुरुवार शाम को दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना में ट्रकों में लदा सामान भी नष्ट हो गया है। एक ट्रक जो गुरुवार को दोपहर 12 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा हुआ था, जिसको बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे दो ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
इस हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक रेलवे का अनुपयोगी सामान लेकर विशाखापट्टनम से आगरा जा रहा था।
सामने से साइकिल लेकर आ रहे एक आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। एक चालक को हाथ में मामूली चोट आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।