शिवराज सिंह की ‘पदयात्रा’ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- अपनी अगली पीढ़ी के लिए कृषि मंत्री कर रहे यात्रा

Edited By meena, Updated: 26 May, 2025 06:46 PM

politics heats up over shivraj singh chauhan s padayatra

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में जमीनी स्तर पर एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं...

रायसेन (छोटे लाल) : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में जमीनी स्तर पर एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे गांव-गांव पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में किसान, नेता और अधिकारी के साथ शिवराज सिंह की पत्नी, बहू बेटा शामिल हुए हैं। ऐसे में उनको लेकर चर्चाए तेज हो गई है। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल बरेली के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास, रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह सोलंकी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा को लेकर सवाल उठाए हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान यात्रा से पहले किसानों की समस्या का समाधान तो करे। पिछले 37 सप्ताह से वे सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल, 25 साल बाद पांव-पांव वाले भैया कहे जाने वाले मामा एक बार फिर 25 मई से पदयात्रा पर निकल चुके हैं।

PunjabKesari

ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया है कि बीजेपी ने जो वादा खिलाफी की है। उसका क्या हुआ..? साथ ही जो महिलाओं को तीन हजार रुपए की बात कही थी और जो पीएम मोदी ने मंचों से वादा किया कि हर साल युवाओं को नौकरी दी जाएंगी। उसका क्या हुआ?

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!