बेटे-बहू और पत्नी के साथ पद यात्रा पर निकले शिवराज सिंह चौहान, बोले- कृषि मंत्री केवल मंत्रालय में क्यों बैठे?

Edited By meena, Updated: 26 May, 2025 01:18 PM

shivraj singh chauhan went on a padyatra in budhni

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प पद यात्रा में शामिल हुए...

बुदनी (अमित शर्मा) : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प पद यात्रा में शामिल हुए। इसके तहत शिवराज सिंह भैरूंदा के लाड़कुई, भदकुई, छिंदगांवमौजी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में मंत्री चौहान अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ विकसित भारत का संदेश देते हुए पैदल चले। जिसमें उनके साथ अनेकों जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं और बड़ी संख्या में नागरिक भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए उत्साह के साथ शामिल हुए।

PunjabKesari

इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, किसानों, लखपति दीदियों एवं अनेक हितग्राहियों से चर्चा की और उन्हें विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया। इस पदयात्रा में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान, पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय चौहान एवं पुत्रवधु अमानत भी शामिल हुई।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी पदयात्रा देखकर लोग प्रेरित होंगे कि अगर मंत्री चल रहा है, तो हमें भी गांव के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि वह रोजाना 20-25 किमी पैदल चलेंगे और सप्ताह में दो-तीन दिन यात्रा करेंगे, जिसका विस्तार बाद में अन्य लोकसभा क्षेत्रों में होगा। चौहान ने बताया कि वैज्ञानिकों की टीम जल्द ही सीहोर में मिट्टी की उर्वरता का आकलन करेगी, जिसके आधार पर किसानों को कृषि सलाह दी जाएगी। यात्रा में अधिकारी और नागरिक शामिल होंगे, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हमारा देश विकसित भारत का रूप ले। एक ऐसा भारत जहां बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, उन्नत कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है कि हमारा भारत जल्द से जल्द एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली और समृद्ध भारत के रूप में परिवर्तित हो। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!