बुरहानपुर के CMD बंगले में बैठा दिखा कोबरा, प्रशासनिक भवन में जहरीला सांप निकलने से मच गया हड़कंप

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 May, 2025 06:15 PM

cobra seen sitting in burhanpur cmd bungalow

उस समय हड़कंप मच गया जब मिल परिसर के दो अलग-अलग हिस्सों में खतरनाक सांप दिखाई दिए।

बुरहानपुर। (राजू राठौड़): मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नेपा लिमिटेड में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मिल परिसर के दो अलग-अलग हिस्सों में खतरनाक सांप दिखाई दिए। पहला मामला कंपनी के सीएमडी बंगले का है, जहां एक जहरीला कोबरा देखा गया। वहीं, दूसरा सांप प्रशासनिक भवन के सामान्य प्रशासन विभाग में नजर आया, जो उड़नबेल प्रजाति का था।

इस संकट की घड़ी में सर्पमित्र खेमसिंह राठौर ने मोर्चा संभाला और दोनों सांपों का साहसिक एवं सुरक्षित रेस्क्यू किया। खेमसिंह नेपा मिल में माली के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन उनकी पहचान एक प्रशिक्षित सर्पमित्र के रूप में भी है।

PunjabKesari2 वर्षों में 2 हजार सांपों का रेस्क्यू

नेपा मिल के पीआरओ संदीप ठाकरे के अनुसार, खेमसिंह अब तक करीब 2 हजार सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। इनमें कोबरा, रसल वाइपर, पिट वाइपर, साइलेंट किलर, उड़नबेल, अजगर और घोड़ा पछाड़ जैसी खतरनाक प्रजातियाँ शामिल हैं। राठौर इन सभी सांपों को पकड़कर चांदनी के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!