Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 01:21 PM

बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से ज्वेलरी शॉप में घुसे थे।
धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पावर हाउस के सामने स्थित बरडिया ज्वेलर्स आभूषण व्यापारी पिता और पुत्री पर दिनदहाड़े 2 नकाबपोश बदमाशों ने गोली से वार कर दिया। जिसमें पिता और पुत्री दोनों घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल क्रिश्चियन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
वहीं दिनदहाड़े शहर के अंदर व्यापारी के और उनकी पुत्री के ऊपर गोली चलने से आसपास हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई।
फिलहाल शहर के अंदर इस तरह की घटना से अफरा - तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। यह बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से ज्वेलरी शॉप में घुसे थे। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है...जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।