Edited By meena, Updated: 19 May, 2025 05:12 PM

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि देश में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है...
नयी दिल्ली/ भोपाल : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि देश में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने आगामी खरीफ की फसल की बुवाई से पहले किसानों को नई तकनीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए 15 दिवसीय अखिल भारतीय अभियान की घोषणा की। चौहान ने कहा, ''वैश्विक स्तर पर, 1.5-2 प्रतिशत की कृषि वृद्धि अच्छी मानी जाती है। भारत कम से कम तीन से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर रहा है। हमें अगले वर्ष (2025-26) में भी 3-3.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है।'' आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.8 प्रतिशत आंकी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने इस साल मानसून के सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान जताया है। उम्मीद है कि मानसून 27 मई तक केरल पहुंच जाएगा। इस तरह मानसून सामान्य से पांच दिन पहले आ जाएगा। चौहान ने 29 मई से शुरू होने वाले 15 दिवसीय खरीफ विस्तार अभियान के बारे में बताया कि इसका उद्देश्य देश भर के 723 जिलों के 65,000 गांवों के 1.30 करोड़ किसानों तक पहुंचना है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 3,749 कृषि वैज्ञानिकों और 2,980 कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों वाली कुल 2,170 टीमें प्रतिदिन कम से कम तीन पंचायतों का दौरा करेंगी। आईसीएआर के महानिदेशक एम एल जाट ने कहा कि अभियान से मिली सीख को इस साल के अंत में रबी सीजन में शामिल किया जाएगा।