दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 May, 2025 11:57 AM

a young man who had gone out to party with his friends was attacked by bees

मृतक मुरली को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अमलतासपुरम के पास एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर मधुमक्खियों ने बनियापारा निवासी मुरली चावला, उम्र 34 वर्ष को काट लिया। जिससे मुरली चावला को जिले के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक मुरली चावला अपने दोस्तों के साथ 22 मई की सुबह पार्टी मनाने के लिए कहकर घर से निकला हुआ था।

PunjabKesariजब मुरली घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई मुकेश ने लोगों से पूछताछ की तभी उन्हें खबर लगी की मुरली चावला को अमलतासपुरम के पास मधुमक्खियों ने 15 से 16 जगह पर काट लिया है और इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया है यह भी बताया गया कि युवक को कार्डियक अरेस्ट आया है।

जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक मुरली को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Chennai Super Kings are 230 for 5

RR 11.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!