Edited By Himansh sharma, Updated: 19 May, 2025 12:23 PM

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तालाब में मछली पकड़ने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में तालाब में मछली पकड़ने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों की जान ले ली। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना खवासा थाना क्षेत्र की है।
आपको बता दें कि खरगोन जिले के कसरावद निवासी चार लोग ढोलखरा गांव में तालाब में मछली पकड़ने गए थे। तभी अचानक बिजली गिर गई और दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें तत्काल थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया यहां पर उनका इलाज चल रहा है।