Edited By Himansh sharma, Updated: 16 May, 2025 08:18 PM

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था।
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था। जंगल में टाइगर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और उसकी कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से नोच डाला, यह घटना दक्षिण वन मंडल के कटंगी वन परिक्षेत्र की है घटना शुक्रवार की है। अनिल नाम का ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था।
इस दौरान झाड़ियों में से निकल कर अचानक बाघ आ गया और अनिल पर झपट्टा मार दिया। कटंगी वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले की 15 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 3 मई को कुड़वा में खेत की झोपड़ी में सो रहे किसान प्रकाश पर बाघ ने हमला कर दिया था और उसकी मौत हो गई थी।