Edited By Himansh sharma, Updated: 12 May, 2025 03:34 PM

जिले में भालू के हमले से किसान की मौत हो गई है।
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भालू के हमले से किसान की मौत हो गई है। यह घटना प्रभात पट्टन क्षेत्र की है, मृतक की पहचान गोपाल के रूप में हुई है, जो अपने खेत पर गया था और खेत की रखवाली कर रहा था। गोपाल को खेत पर सुबह धनिया लगाना था। इसलिए खेत पर ही सो गया आधी रात को गोपाल लघुशंका के लिए उठा था।
इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, गोपाल की चीख सुनकर पड़ोस के खेत में सो रहे लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चार बच्चे हैं और इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।