कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Edited By Himansh sharma, Updated: 04 May, 2025 02:54 PM

a truck loaded with coal suddenly caught fire

भीषण आग में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है

खरगोन। (वाजिद खान): मध्यप्रदेश के बड़वाह से करीब दो किलोमीटर दूर काटकूट रोड़ पर जगतपुरा के समीप रविवार की रात साढ़े तीन बजे कोयले से भरे चलते ट्रक मे अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें वाहन चालक मालिक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग में ट्रक जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बड़वाह से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा व करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लेकिन भीषण आग में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। वाहन मालिक व चालक अजीत सिंह संधू ने बताया कि ट्रक में नागपुर से कोयला भरकर नीमरानी जा रहे थे। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिसके बाद तुरंत गाड़ी से कूदकर जान बचाई। इसके बाद 100 डायल को सूचना दी गई।

PunjabKesariफायर ब्रिगेड चालक शेख अतीक ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे सूचना मिलते ही काटकूट रोड़ पर कोयले से भरे ट्रक में लगी भीषण आग को करीब तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

150/3

14.1

Lucknow Super Giants

Punjab Kings are 150 for 3 with 5.5 overs left

RR 10.64
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!