ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के VIP रूम में हुआ शॉर्ट सर्किट, लगी भीषण आग

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Apr, 2025 05:25 PM

fire broke out at gwalior railway station

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रेल्वे स्टेशन पर आग की लपटें उठने से अफरा - तफरी मच गई।

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रेल्वे स्टेशन पर आग की लपटें उठने से अफरा - तफरी मच गई। आग VIP रूम में लगी थी। अचानक आग की लपटें उठती देख रेलवे कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने की कोशिश की गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को इस मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एक के बाद एक चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग विकराल रूप ले पाती उससे पहले ही दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। 

PunjabKesariबताया जा रहा है कि AC में ब्लास्ट हुआ था, उसके बाद ही आग लगी है। हालांकि अग्निकांड की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जब यह घटना हुई उस समय कोई भी यात्री VIP रूम में मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है।

PunjabKesariVIP रूम में रखा फर्नीचर और टीसी ऑफिस में फर्नीचर जलकर राख हो गया है। आपको बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण फायर उपकरण भी नहीं मिल सके थे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, VIP रूम और टीसी के रूम के पास यह आग लगी थी। आग की खबर स्टेशन पर फैल गई थी और यात्री दहशत में आ गए थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!