Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Apr, 2025 05:25 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रेल्वे स्टेशन पर आग की लपटें उठने से अफरा - तफरी मच गई।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रेल्वे स्टेशन पर आग की लपटें उठने से अफरा - तफरी मच गई। आग VIP रूम में लगी थी। अचानक आग की लपटें उठती देख रेलवे कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने की कोशिश की गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को इस मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एक के बाद एक चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग विकराल रूप ले पाती उससे पहले ही दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि AC में ब्लास्ट हुआ था, उसके बाद ही आग लगी है। हालांकि अग्निकांड की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जब यह घटना हुई उस समय कोई भी यात्री VIP रूम में मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है।
VIP रूम में रखा फर्नीचर और टीसी ऑफिस में फर्नीचर जलकर राख हो गया है। आपको बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण फायर उपकरण भी नहीं मिल सके थे। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, VIP रूम और टीसी के रूम के पास यह आग लगी थी। आग की खबर स्टेशन पर फैल गई थी और यात्री दहशत में आ गए थे।