Edited By Himansh sharma, Updated: 03 May, 2025 02:25 PM

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कुडवा कॉलोनी के पास एक किसान खेत पर काम कर रहा था
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कुडवा कॉलोनी के पास एक किसान खेत पर काम कर रहा था, अचानक उस पर बाघ ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि रोज की तरह 5 बजे सभी लोग खेत पर काम करने के लिए पहुंच गए थे। करीब 6 बजे के समय पीछे से बाघ ने किसान पर हमला कर दिया।
प्रकाश ने शोर मचाया तो अन्य लोग वहां पर पहुंचे और बाघ को भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक किसान को बाघ अपना शिकार बना चुका था और जबड़े में दबाकर प्रकाश को बाघ खेत में ले गया और वहां पर बैठ गया।
इस घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा है और उन्होंने वन चौकी का घेराव कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि हमने वन विभाग को पहले ही बता दिया था कि खेतों की तरफ बाघ घूम रहा है इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।