Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Apr, 2025 06:29 PM

छतरपुर में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 77 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट एवं घसीट कर बाहर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को घसीटकर मारते पीटते लाया जा रहा है और चौकी के अंदर धकेल दिया जाता है। पीछे-पीछे वृद्ध की पत्नी रेती हुई अपने पति को बचाने की गुहार लगाती हुई आती है। यह घटना 17 अप्रैल की जिला अस्पताल की है।
जहां 77 वर्षीय एक वृद्ध को डॉक्टर मिश्रा द्वारा अपने 14 नंबर चेम्बर में मारपीट के बाद घसीटते हुए चौकी तक लाया गया और धक्का देकर अस्पताल पुलिस चौकी में धमकाते हुए बंद कर दिया गया। वहां भी उससे अपराधियों जैसा सुलूक किया गया है, घटना के बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद डॉक्टर वहां से चले गए।
लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही और गुंडागर्दी देखने को मिलती है। डॉक्टर स्टाफ अपनी यूनिटी (गुंडागर्दी भरी एकता) के बल पर प्रशासन को भी मात देने की कोशिश करते हैं। बुजुर्ग दंपत्ति कमर दर्द का इलाज कराने के लिए डॉक्टर राजेश मिश्रा को दिखाने गए थे। बुजुर्ग व्यक्ति ने डॉक्टर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।