पन्ना में ट्रॉला अचानक बन गया आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Apr, 2025 01:13 PM

a trolley caught fire in panna

पन्ना में ट्रॉला में लग गई आग

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नेशनल हाइवे-39 अंतर्गत खिला चौपड़ा के पास देर रात एक चलते हुए 18 चक्का ट्रॉला में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई, देखते ही देखते ट्रॉला आग के गोले में तब्दील हो गया। किसी तरह आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल नही है।

बताया जा रहा है कि यह ट्राला जे.के. सीमेंट प्लांट से केलेंकन लोड करके छतरपुर होते हुए हमीरपुर जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर अंतर्गत खिला चौपड़ा के पास यह घटना घटित हुई। बता दें की गर्मी आते ही अक्सर जिले में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।

PunjabKesariवहीं किसी राहगीर ने उक्त घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। ट्रॉले में आग इतनी भयानक लगी हुई थी कि दूर से ही ट्रॉला आग के गोले की तरह दिखाई दे रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

13/1

2.0

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 186 runs to win from 18.0 overs

RR 6.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!