Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Apr, 2025 12:53 PM
जबलपुर में सड़क हादसा चार लोगों की मौत
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, सोमवती नदी में तेज रफ्तार कार पुल से गिर गई। इस हादसे में पटेल समाज के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, यह घटना उस समय हुई जब कार में सवार 6 युवक नरसिंहपुर स्थित दूल्हा देव मंदिर से दर्शन कर जबलपुर आ रहे थे।
उन्होंने अच्छी फसल के लिए मन्नत मांगी थी जिसे पूरा करने के लिए मंदिर गए हुए थे। कार में सवार सभी लोग जबलपुर के चौकीताल गांव के रहने वाले थे और सभी आपस में रिश्तेदार हैं। यह घटना गुरुवार की है घर लौटकर सभी लोग समाज में प्रसाद बांटने वाले थे लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई है। कार पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई, मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।