Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Apr, 2025 05:46 PM

इंदौर में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद का रहने वाला 18 वर्षीय युवक पियूष अपने बड़े भाई के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था, और देर रात पियूष अपने ही कमरे में कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए पढ़ाई कर रहा था , लेकिन अचानक से उसके सीने में दर्द हुआ तो कमरे में ही सो रहे उसने अपने भाई को पूरे मामले की जानकारी दी, इसके बाद भाई ने उसके सीने में दर्द का ट्यूब लगाया सहित दर्द की कुछ दवाइयां लगाई , लेकिन दर्द कम नहीं होने के चलते उसका भाई उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल इसके बाद डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर पुलिस और परिजनों को साइलेंट अटैक आने के कारण मौत होने की पुष्टि की है, मूलतः मुरैना का रहने वाला था मृतक वहीं अब पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने के जुटी हुई है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक आने के कारण ही मौत होने की पुष्टि हुई है। बता दें आजकल इंदौर में इस तरह के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। इसके पहले भी कई नई उम्र के युवक और युवती में इस तरह से मौत की घटना सामने आ चुकी है।