Edited By Himansh sharma, Updated: 15 May, 2025 02:31 PM

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पेड़ से टकराकर पलट गया। दो मजदूरों की
दर्दनाक मौत हो गई है, चार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे। दो गंभीर रूप से घायल हैं।
ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। यह घटना कोंडरवाड़ा - बछवाड़ा मार्ग की है।सूचना पर माखननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों का अभी इलाज चल रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे, बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी जिस कारण की हादसा हुआ है, सभी मजदूर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे।